झरिया(JHARIA): झरिया विधायक सह महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ डिगवाडीह-12 नंबर क्षेत्र के माँझी बस्ती, कलालपट्टी, गोसाईंपट्टी व न्यू बीसीसीएल कॉलोनी में जनसंपर्क में हिस्सा लिया। जहां स्थानीय लोगों ने पुष्पाहार व पटाखे जलाकर विधायक सिंह का भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक सिंह ने डिगवाडीह 12 नं. के टाटा फ्लैट्स में स्थित काली मंदिर, दुर्गा मंदिर एवं महावीर मंदिर में मत्था टेका और कोयलांचलवासियों के सुख समृद्धि की कामना करते हुए अपने जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत किया और रिपोर्ट-कार्ड के जरिए अपने कार्याकाल में हुए विकास कार्यों का लेखा-जोखा दिया..
विधायक सिंह ने झरिया में पानी की समस्या पर कहा हम इसके स्थायी और ठोस समाधान पर कार्य कर रहे हैं जो अगले कुछ महीनों पर पूरा हो जायेगा।तत्पश्चात झरिया वासियों को निरंतर पानी मिलता रहेगा।
जनसंपर्क के दौरान विधायक ने क्षेत्र में पानी, सीवर, बिजली के तार बदलने के अलावे कई नए किये जाने वाले कार्यों की सूची बनाई और सबों पर अपने नये कार्यकाल के शुरूआती दिनों में ही मिशन मोड में कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया..
झारखण्ड सरकार मंईयां सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन योजना इत्यादि के साथ-साथ विधायक के द्वारा किये गये विकास कार्यों को लेकर झरिया के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। झरिया की जनता का वादा है कि वे रिकॉर्ड मतों से झरिया के विकास को जारी रखेंगे और झरिया में प्रगति के नये अध्याय लिखेंगे..
मौके पर सुरेश पासवान, विक्की शर्मा, गौतम कुमार पासवान, पंचू गोराई, आजाद, सोनू कुमार, इमरान, कुंदन, मंजू देवी, सीता कुमारी, माला देवी व रुकसाना खातून समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे..
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

