कांग्रेस प्रत्याशी पुर्णिमा नीरज सिंह ने चलाया जनसंपर्क अभियान.. जनता से किए हर एक वादे को हमने किया पूरा, पूर्णिमा नीरज सिंह…

कांग्रेस प्रत्याशी पुर्णिमा नीरज सिंह ने चलाया जनसंपर्क अभियान.. जनता से किए हर एक वादे को हमने किया पूरा, पूर्णिमा नीरज सिंह…

झरिया(JHARIA): झरिया विधायक सह महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह ने झरिया के ऊपर डुमरी बस्ती व लाल बंगला में जनसंपर्क के माध्यम से घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील किया..

साथ ही विधायक ने जनसंपर्क के दौरान कहा की झरिया के जनता से किए गए वायदे — चाहे आरएसपी कॉलेज को झरिया वापस लाने की बात हो, अस्पताल बनाने की बात हो, जलापूर्ति की बात बात हो या राजा तालाब के पुनरुद्धार की बात हो — हमने तय समय में पूरा किया है और जो अभी अभी निर्माणाधीन है वह अगले कुछ महीनों में पूरा कर लिए जाएंगे।बता दें कि बीते दिनों विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने टाटा महाप्रबंधक से वार्ता कर पूरे इलाके में 20 घंटे बिजली और निर्बाध बिजली की मांग की थी..

जिसके फलस्वरूप डुमरी मौजा के ग्रामीण बिजली और पानी का लाभ ले रहे हैं।विधायक सिंह ने कहा एक ऐसा दौर भी था जब झरिया को टापू बनाने की साजिश रची जा रही थी और यहां हर दिन लोगों को बेघर किया जाता था। आज किसी की हिम्मत नहीं कि झरिया में सुरक्षित और सम्मानजनक पुनर्वास की सुविधा किए बगैर किसी का घर खाली हो जाए।विधायक ने लोगों से अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनके बेहतर शिक्षा के लिए और झरिया के लिए निरन्तर विकास के लिए महागठबंधन को वोट करने की अपील की।मौके पर अशोक कुमार महतो, जीतन महतो, करण महतो, विजय तूरी, देवनाथ तूरी, दुलाल तूरी, टेकन तूरी, जलेश्वर तूरी, गौतम महतो, आदित्य महतो, अमन महतो, अजय कुमार महतो और प्रकाश तूरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे..

NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *