धनबाद(DHANBAD):धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राष्ट्रव्यापी आंदोलन “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान चलाया. रणधीर वर्मा चौक पर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस मौक़े पर कोंग्रेसियों ने कहा लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के लिए कांग्रेस संगठन का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा और जनता की आवाज को दबाने वाली हर ताकत को लोक शक्ति से जवाब दिया जाएगा । कार्यक्रम में धनबाद प्रभारी अशोक कुमार चौधरी, जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, रणविजय सिंह समेत सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित हुए.
अशोक चौधरी ने बताया कि झारखण्ड के हरेक जिले को एक लाख हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य दिया गया है. सभी राज्यों से हस्ताक्षर युक्त पोस्टर को संग्रह करने के बाद इसे राष्ट्रपति को सौंपा जायेगा.
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

