धनबाद(DHANBAD): कांग्रेस को परिवारवाद वाली पार्टी कहनेवाली भाजपा बाघमारा और पूरे झारखंड में क्या कर रही है, यह पूरे देश की जनता देख रही है. भाजपा को बाघमारा में परिवारवाद नहीं दिखायी दे रहा है. सोमवार को कतरास रानी बाजार में आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा में झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बीजेपी पर निशाना साधा.
केंद्र सरकार ने झारखंड के गरीबों के पैसे रोके
मीर ने कहा कि झारखंड की गरीब जनता के 136 करोड़ रुपये को केंद्र सरकार ने रोक रखा है. झारखंड सरकार ने कृषि लोन माफ कर किसानों को काफी राहत पहुंचायी है, जो भाजपा को नहीं पच रहा है. झारखंड सरकार अब महिलाओं को 25 सौ रुपये देगी. कहा कि भ जापा के शासन में महंगाई काफी बढ़ी है. मीर ने कहा कि चार दिन पूर्व कांग्रेस में आये कुछ लोगों को टिकट नहीं मिला, तो वैसे लोग नामांकन करने लगे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
जलेश्वर महतो को जिताने की अपील
इस दौरान लोकसभा सांसद सुखदेव भगत ने झारखंड सरकार द्वारा की जा रही कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की. उन्होंने कहा कि झारखंड में एक बार फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस बार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जलेश्वर महतो को भारी मतों से जितायें.
NEWSANP के लिए धनबाद से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट