आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल साऊथ थाना मे सोमवार को ईसाई धर्म के लोगों ने जमकर हंगामा किया है, उनका आरोप है की की बूदा ईसाई कब्रिस्तान मे रविवार देर शाम दो युवकों ने घुसकर क़ब्र पर लगे एक दो नही बल्कि 6 क्रॉस उखाड़ दिए हैं, जिसका वीडियो भी दोनों आरोपी युवकों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है, जिस वीडियो मे उन्होंने खुदको कोरपोरेट मजदूर बताया है, जो वीडियो खूब वायरल हो रहा है, ऐसे मे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो के पीछे किसी असमाजिक तत्वों की साजिश है, या फिर इन दोनों आरोपी युवकों की नादानी, या कुछ और यह मामला पूरा जाँच का विषय है, जाँच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी, जिस सच्चाई से इन दोनों आरोपी युवकों द्वारा क़ब्र से उखाड़े गए क्रॉस का वीडियो बनाकर उसको वायरल करने का मकसद सामने आ सकेगा, इसी बीच घटना को लेकर बेहद दुखी हुए ईसाईयों ने मामले की शिकायत आसनसोल साऊथ थाने मे की थी पर पुलिस ने कहा की वह मामले की जाँच कर रहे हैं, जिसके बाद ईसाई धर्म के युवकों ने वायरल विडिओ के आधार और उन युवकों द्वारा पोस्ट किए गए अकाउंट नाम से आरोपी युवकों को ढूंढना शुरू किया और सोमवार को उन्हे ढूंढ़ लिया, जिसके बाद उन्होंने युवकों की पहचान और उनका पता पुलिस को बताया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले गई, वहीं दोनों युवकों की गिरफ़्तारी के बाद ईसाई धर्म के लोगों ने साऊथ थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया उन्होने दोनों युवकों को कब्रिस्तान लेजाकर क़ब्र से उखाड़े गए क्रॉस को दोबारा लगाने और जमीन मे थूक कर चाटते हुए, अपनी गलती की माफी माँगने के अलावा उसका वीडियो उसी सोशल मीडिया पर वायरल करने की मांग की है, इस बीच पुलिस ने ईसाई धर्म के कुछ लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, पर वह नही माने जिसके बाद पुलिस ने क़ब्र से उखाड़े गए क्रॉस को दोबारा लगवाने व आरोपी युवकों से माफी मंगवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद थाने मे बवाल कर रहे तमाम ईसाई धर्म के लोग शांत हुए..
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट

