22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. 24 अप्रैल को भारत ने पाक को सबक सिखाते हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया. इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा था, क्योंकि पाकिस्तान के खेती का 80% पानी सिंधु से ही आता है. अब भारत सरकार द्वारा सिंधु जल को लेकर एक बड़ी योजना बनाई जा रही है.
इन 4 राज्यों में पानी बांटने की तैयारी
दिल्ली में सिंधु जल समझौते क सस्पेंड करने के बाद शुक्रवार को एक अहम बैठक जलक्षेत्र मंत्री सीआर पाटिल की अध्यक्षता में हुई. सूत्रों के मुताबिक- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत अब सिंधु समझौते के तहत सिंधु, झेलम और चिनाब के पानी को 4 राज्यों में बांटने की योजना है, जिसमें से राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में पानी की कमी की भरपाई पूरी की जाएगी.
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

