जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): इस बार झारखंड में माता-बहन, चाची, दादी और नानी हेमंत सोरेन सरकार के साथ खड़ी है, क्योंकि उन्हें सम्मान देने का काम हेमंत सोरेन ने किया है। हमारी गांव की सरकार है, विपक्षी पार्टी के लोग हमारे लोगों को बरगलाने आयेंगे, मगर आप सावधान रहिये और ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आयें। तीर-धनुष छाप पर बटन दबाकर झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी को विजय बनाये। बस डेट 13 नवम्बर याद रखें ” यह कहना विधायक कल्पना सोरेन का। मौका था जमशेदपुर के पटमदा के गोबरपुसी गांव में चुनावी सभा का। मौके पर प्रत्याशी मंगल कालिंदी और इलाके के झामुमो नेता मौजूद थे। कल्पना सोरेन ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने यहां की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान से जोड़कर प्रत्येक माह एक-एक हजार रुपये भेजने का काम किया है। हेमंत सरकार ने गरीब असहाय लोगों का बिजली बिल माफ किया है। वहीं, दो लाख रुपये तक ऋण भी माफ कर दिया। कल्पना सोरेन ने कहा कि हमारी भाषा, संस्कृति व सभ्यता किसी से छिपी नहीं है और हमें इस पर गर्व है..
NEWSANP के लिए जमशेदपुर से विनोद सिंह की रिपोर्ट

