आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के रबिन्द्र भवन मे सप्रा फाउंडेशन के तत्वाधान मे कला और सांसकुर्तिक को बढ़ावा देने के उदेश्य से एक दिवशीय नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिस कार्यक्रम मे पश्चिम बर्धमान जिले के अलावा कोलकाता से कुल 12 नृत्य एकेडमियों ने भाग लिया और सभी ने अपनी अद्भुत कला को प्रदर्शित किया, जिसे देख कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए, इस कार्यक्रम के आयोजक कर्ता प्रमोद सप्रा और उनकी धर्म पत्नी नीलम सप्रा ने बताया की उनका हैरिटेज नाम से एक स्कुल भी चलता है, जिस स्कुल मे शिक्षा के अलावा छात्रों को कला और सांसकुर्तिक की भी ज्ञान दी जाती है, जिसे वह शिल्पाँचल के रूरल एरिया तक पहुँचाने की हमेशा से कोशिश करते हैं, आज का मंच उसी कोशिश की एक छोटी सी प्रयास है, जिस प्रयास के जरिए वह पुरे शिल्पाँचल को हर प्रकार की सुविधाओं से युक्त करने का प्रयास भी कर रहे हैं, उन्होंने कहा की कुछ दिनों पहले वह सप्रा फाउंडेशन के बैनर तले एक रूरल एरिया मे स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किये थे, जहाँ स्वास्थ्य जाँच शिविर मे उपस्थित महिलाओं को सौच के किये काफी समस्या का सामना करना पड़ा, हालांकि आज के आधुनिक युग मे उन इलाकों मे मोबाईल फोन पहुँच गया है, पर वहाँ रह रहे लोगों की मानसिकता रहन -सहन अबतक पुरानी है, यही कारन है की वह अपने इस प्रयास से उन लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, साथ ही उनकी रहन -सहन और मानसिकता को भी बदलने की कोशिस कर रहे हैं, उन्होंने कहा उनको विश्वास ही नही बल्कि पूरा यकीन है की वह जरूर से जरूर कामयाब होंगे.
NEWSANP के लिए अतिक रहमान की रिपोर्ट

