पुटकी(PUTKI): करकेंद स्थित हेल्थ इज बेल्थ के ऐथेलेटिस क्लब का 30 वाँ वर्षगाठ मंगलवार को केक काट कर बड़ी धूम धाम से मनाया। वहीं क्लब के संस्थापक सह आजसू नगर अध्यक्ष जीतू पासवान ने वर्षगाठ पर केक काटते हुए कहा की इस क्लब की स्थापना 1994 मे किया गया था इस क्लब क़ो इस सोच के साथ बनाया गया की यहां के गरीब और असहाय लोग बिना पैसा से इस क्लब मे शरीर क़ो स्वस्थ और निरोग बनाए..
आज के समय मे यहां से प्रैक्टिस कर सैकड़ो युवा लोगो ने अपना भविष्य बनाया मुझे बहुत ही गर्व की बात हैं जिस उदेश्य से यह क्लब बनाया गया था वह सार्थक हो गया मे सभी की बहुत बहुत शुभकामनायें देता हूँ मौके परधर्मेंद्र मंडल,प्रदीप पासवान,गोगिल पासवन,संतोष पासवान,मनोज पासवान,सुभाष पासवान,बाला पासवान सिया पासवान, राजकुमार पासवान उमेश सिंह,नंदकिशोर पांडे, इजराइल अंसारी,भोलू यादव दिलीप सिंह,छोटे सिन्हा, धर्म गुप्ता,पिंटू सिंह,दिनेश पासवान,चन्दन कुमार,कन्हैया पासवान,बबलू पासवान,रवि पासवान,शशि पासवान, गौरव कुमार, सुमित कुमार,राहुल कुमार,अमित कुमार, राजकुमार,शशि पासवान सोनू कुमार,अंकित कुमार, विक्की कुमार, शिवम् कुमार,पिंका कुमार,राजीव कुमार,कौशल कुमार,छोटू कुमार, रविंदर पासवान,सनी पासवान, सूरज कुमार,भोली पासवान, गोविंदा पासवान आदि मौजूद थे..
NEWSANP के लिए पुटकी से तापस पालित की रिपोर्ट