जामताड़ा(JAMTADA): बीजेपी झारखण्ड महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता झा हर वक्त गरीबों और बेसहारों के लिए मददगार बनती रहीं हैं. जामताड़ा में एकबार फिर बबीता झा ने इस कड़ाके की सर्दी में ठण्ड से लड़ने के लिए जरुरतमंदो को कंबल बांटा.
कंबल बांटने का ये कार्यक्रम हासीपहाडी के राय टोला में संपन्न हुआ. जहां जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस सामजिक सरोकार और नेक काम के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. सभी ने भाजपा नेत्री के इस पहल की दिल से सराहना की और उनका शुक्रिया अदा किया.
बबीता झा ने सर्दी के इस बढ़ते सितम पर कहा कि “कड़ाके की ठण्ड का सबसे ज्यादा असर असहाय, बुजुर्गो और गरीबों के लिए मुसीबत और कहर बनकर आता हैं. ऐसे में एक जनप्रतिनिधि होने के नाते एक कर्तव्य और संकल्प की तरह इनकी भरपूर मदद कर सकूँ. इसीलिए हमने इस नेक काम को करने का फैसला लिया, जिसे करने के बाद एक सुकून और शांति का अनुभव होता हैं. “
बबीता झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सन्देश भी सुनाया की “सबका साथ,सबका विकास, सबक विश्वास और सबका प्रयास हैं “इससे से ही सभी का कल्याण हो सकता हैं. इससे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के भी दिन बदलेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा सिर्फ एक पार्टी नहीं हैं बल्कि इसका मकसद सेवा और समर्पण की भावाना हैं. उन्होंने कार्यकर्त्ताओं को जमीनी स्तर पर जनमुद्दों पर काम करने का आह्वान किया. ताकि समाज के कमजोर वर्ग को उनका अधिकार और सहायता मिले.
आपको बता दे भाजपा नेत्री बबीता झा समय -समय पर सामजिक मसलों को भी बेबाक तरीके से उठाती रहीं हैं. कमियों को उजागर कर अपने स्तर से उसे सुधारने की पहल करती हैं. हाल ही में जामताड़ा सदर अस्पताल की खराब इंतजामत और लापरवाही पर आवाज उठाई थी. उन्होंने जामताड़ा विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी के क्रियाकलपो पर भी सवाल उठाया था.
कंबल वितरण के इस कार्यक्रम में
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश राय, नगर अध्यक्ष लोकेश महतो, रवि महतो, गीता राय, कविता राय सहित पार्टी के कई वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने कंबल वितरण कार्यक्रम में सहयोग किया और ग्रामीणों से संवाद भी किया.कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अपनी स्थानीय समस्याओं से भी नेताओं को अवगत कराया.
NEWSANP के लिए शिवपूजन सिंह की रिपोर्ट

