कतरास (KATRAS)कतरास सुर्य मंदिर प्रांगण में आयोजित सप्ताहव्यापी भागवत कथा की आयोजन को लेकर रविवार को भव्य तुलसी, कलश यात्रा सह शोभायात्रा निकाली गई। कतरास नर्मदेश्वर मंदिर से गाजा बाजा के साथ कतरास के गणमान्य लोग जयकारे का उदघोष करते हुए आगे आगे चल रहे थे। जयकारो की गगनभोदी उद्घोष से पूरी क्षेत्र भक्तिमय हो गई थी।
मुख्य यजमान किशोरी गुप्ता सपत्नीक सिर पर मुख्य कलश तथा श्रीमद भागवत ग्रंथ लिये हुए कलश यात्रा आगे आगे चल रहे थे। वहीं महिला व युवतियां सिर पर तुलसी का पौधा माथे पर लेकर पंक्तिबद्ध होकर धीरे धीरे आगे बढ़ रही थी।
धार्मिक जयकारे के उदघोष से पूरा माहौल गुंजायमान हो रहा था। लोग बैंड की धून पर थिरकते हुए सूर्य मंदिर परिसर पहुंचे जहां मंदिर कमेटी की ओर से यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शर्बत, फल व शीतल पेय का वितरण किया। शोभायात्रा मे मनोज कुमार गुप्ता, अवधेश गुप्ता, विनय कृष्ण गुप्ता , विजय गुप्ता , अशोक वर्मन सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से सतेंद्र तिवारी की रिपोर्ट