गोमो(GOMO): कतरास होली और जुमा की नमाज को लेकर थाना प्रभारी आसित कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया गया और अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपने सुझाव दिए। थाना प्रभारी ने साफ कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा। सभी समुदायों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई, ताकि त्योहार बिना किसी रुकावट के शांति से संपन्न हो सके।
इस बैठक में श्यामाकांत गुप्ता, एतराम कुरैशी, आताउल रहमान, मुकेश भट, सूरजदेव मिश्रा, आनंदी यादव, प्रिंस शर्मा, विष्णु चौरसिया, उदय वर्मा, प्रदीप पांडे, हरिप्रसाद अग्रवाल, रिंकू रजक, राजेश सिंह, मो. निशार अंसारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
NEWSANP के लिए गोमो से सबिता बर्नवाल की रिपोर्ट