गोमो(GOMOH):बाघमारा कतरास के कोलडैम इलाके में बुधवार की संध्या एक खौफनाक मंजर सामने आया। सड़कों पर हमेशा की तरह वाहनों की हलचल थी, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि कुछ ही पल में यह सड़क खून से लाल हो जाएगी!
दुर्गा कॉलोनी निवासी प्रेम महतो अपने घर लौट रहे थे, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उधर, कोयले से लदा एक विशालकाय हाईवा (JH 10 AF1011) मौत बनकर सड़क पर दौड़ रहा था। देखते ही देखते गोल्डन के पास मौत का तांडव शुरू हो गया—भयंकर टक्कर! भीषण धमाका! और फिर चारों ओर सन्नाटा!
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रेम महतो की बाइक हाईवा के नीचे आ गई और अगले ही पल उनका शरीर खून से लथपथ होकर सड़क पर पड़ा था। स्थानीय लोग दौड़े, किसी ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर आग की तरह फैली, और देखते ही देखते पूरे इलाके में कोहराम मच गया!
गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी। चिल्लाहट, आक्रोश, और गाड़ियों की लंबी कतारें—पूरी सड़क रणभूमि बन चुकी थी! पुलिस को खबर मिली, तो कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन भीड़ उग्र हो चुकी थी! हाईवा को घेर लिया गया, ड्राइवर फरार था। पुलिस ने मशक्कत के बाद लोगों को शांत किया और हाईवा को जब्त कर लिया।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे दुर्गा कॉलोनी को गमगीन कर दिया। प्रेम महतो अपने पीछे पत्नी लखमती देवी, 15 साल का बेटा सूरज और 14 साल की बेटी अनु को छोड़ गए। घर में मातम पसरा हुआ था, बच्चों की रोती हुई आवाजें दिल चीर देने वाली थीं।
NEWSANP के लिए गोमो से सविता बर्नवाल की रिपोर्ट