कतरास में ज्वेलरी दुकान में डकैती, 4 गिरफ्तार…

कतरास में ज्वेलरी दुकान में डकैती, 4 गिरफ्तार…

SSP प्रभात कुमार के द्वारा धनबाद के डीएसपी विधि व्यवस्था कार्यालय में की प्रेस वार्ता..

श्रवण कुमार खेतान, उम्र-75 वर्ष, पिता-स्व० रामानन्द खेतान, सा०-रानी बाजार, बजानिया स्वीट्स के पीछे, थाना-कतरास, जिला-धनबाद के टंकित आवेदन के आधार पर कतरास थाना कांड संख्या-451/25, धारा-310 (2) बी०एन०एस०-2023 अंकित किया गया।

धनबाद(DHANBAD): कतरास बाजार स्थित वादी के खेतान टावर कॉम्पलेक्स स्थित जमुना दास, विशेश्वर लाल ऑर्नामेंट्स नामक ज्वेलरी की दुकान में गार्ड को बंधक बनाकर हरवे-हथियार से लैश होकर 10-15 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें इनके दुकान से करीब 20 से 22 किलोग्राम चाँदी का आभूषण, 300-400 ग्राम सोने के आभूषण तथा कुछ कागजात (चेकबुक) लूटकर ले जाने की सूचना दी गयी है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। बरामद सामान में सोने जैसा पदार्थ का 72 अद्द पोला (हाथ का कंगन), सोने जैसा पदार्थ का 40 जोड़ा कान का टॉप, चाँदी जैसे पदार्थ 560 अद्द बिछिया, चाँदी जैसा पदार्थ का 162 जोड़ा पायल, चाँदी जैसा पदार्थ का छोटा-बड़ा 27 अद्द गलास, चाँदी जैसा पदार्थ का छोटा-बड़ा 46 अद्द चमच, चाँदी जैसा पदार्थ का इत्र छिटने वाला 01 अद्द, चाँदी जैसा पदार्थ का चिराग दिया मौर बना हुआ 01 अद्द, चाँदी जैसा पदार्थ का छोटा-बड़ा कटोरा 90 अद्द, चाँदी जैसा पदार्थ का पूजा का 01 अद्द थाल, चाँदी जैसा पदार्थ का अलग-अलग साईज का नग लगा हुआ 74 अद्द चाभी रिंग, चाँदी जैसा पदार्थ का अलग-अलग साईज का 115 अद ब्रेसलेट, चाँदी जैसा पदार्थ का अलग-अलग साईज का 146 बेरा, चाँदी जैसा पदार्थ का अलग-अलग साईज का 08 अद्द लौटनी, चाँदी जैसा पदार्थ का 05 अद्द दीया, चाँदी जैसा पदार्थ का 01 अंडाकार प्लेट, चाँदी जैसा पदार्थ का अलग-अलग साईज एवं डिजाईन का 30 अद्द चेन, चाँदी जैसा पदार्थ का 4 X 160 = 640 अद्द भिन्न-भिन्न डिजाईन का बिछिया, चाँदी जैसा पदार्थ का 112 अद्द सिक्का, कम्चल 04 अद्द, गुलेल 01 अद, टॉर्च 02 अद्द, पेचकस बड़ा 01 अद्द, लोहे का सब्बल 01 अदद शामिल है।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *