धनबाद(DHANBAD):कतरास क्लब में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं के बीच स्कूल सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्त की धर्मपत्नी, मिली दत्ता और कतरास महाप्रबंधक राजकुमार की धर्मपत्नी, सरिता अग्रवाल द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस कार्यक्रम में कतरास महाप्रबंधक राजकुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, पर्यावरण प्रबंधक रितेश रंजन और क्षेत्रीय प्रशासनिक पदाधिकारी उमंग ठक्कर का योगदान विशेष रूप से सराहा गया। कार्यक्रम में उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया गया।
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

