धनबाद(DHANBAD): धनबाद इन दोनों फर्जी पेमेंट कर लोगों को बना रहे हैं बेवकूफ आज ताजा मामला आया कतरास में झारखंड मेंशन में एक दुकानदार धनलक्ष्मी स्टोर में दो युवक 25000 रुपए का पान पुड़िया सिगरेट लेकर ऑनलाइन पेमेंट का झांसा देकर रफू चक्कर हो गए हैं दुकानदार रहा परेशान मामला बताया जा रहा है कि दोपहर 2:00 धनलक्ष्मी स्टोर में दो युवक ने होलसेल रेट में पान पुड़िया सिगरेट लेने के लिए आए दुकानदार पंकज ने उन्हें ₹25000 का होलसेल सामान दे दिया और पेमेंट देने की बात जब आई तब उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पेमेंट करेंगे मोबाइल पर ₹25000 का ऑनलाइन पेमेंट दिखाकर बेवकूफ बनाकर रफू चक्कर हो गए जब दुकानदार भीड़ भाड़ से मुक्त हुआ तब देखा कि मेरा पेमेंट नहीं आया है तो वह छटपटाने लगा और कतरास थाना में कंप्लेंन किया और उसे पता करने के लिए आसपास के इलाके में भटकते रहा अभी दोनों युवकों का पता नहीं चला है कुछ लोग बता रहे हैं कि झरिया से दो युवक आए थे सीसीटीवी में दोनों युवक का चेहरा हुआ कैद छानबीन जारी..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट