
धनबाद(DHANBAD): बाबासाहब भीम राव अम्बेडकर परिसर सिन्दरी मे एस टी एस सी एवं पिछङा वर्ग समन्वय काउंसिल की एक अहम बैठक अध्यक्ष श्री शिवपुजन राम की अध्यक्षता मे सर्वप्रथम बाबासाहब के आदमकद प्रतिमा पर फूल चढाकर नमन किया गया तत्पश्चात झंडोत्तोलन कर जय भीम का नारा देकर जोहार यानी प्रणाम किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ कार्यक्रम के संचालक रविन्द्र प्रसाद ने स्वर्गीय मनोज और स्वर्गीय सागर पासवान के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर आत्मा के शान्ति के लिए प्रार्थना किया गया।
बुद्धिस्ट नरेश नागवंशी ने अपने सम्बोधन संदेश मे कहा कि बाबासाहब का जीवन समाज के लिए समर्पित था जिसके कारण उनको बहुत दुख का सामना करना पङा।
शिक्षित वनो यानी ज्ञानी वनो संगठित रहो यानी समाज के प्रति समर्पित रहो संघर्ष करो यानी अंधविश्वास से लङो
तभी तुम्हारा कल्याण होगा।
सलाहकार भोला पासवान ने कहा कि बाबासाहब का विचार दर्शन है इसको अपनाने के लिए एस टी एस सी एवं ओ वी सी के साथियो को समाज के प्रति समर्पित होना होगा।
महासचिव विजय कुमार राउत ने कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जवतक हमलोग समाज के दुश्मन को वहिष्कार नही करेंगे।
अध्यक्ष शिवपुजन राम ने फकिरा पासवान को सलाहकार और अरूण पासवान को उपाध्यक्ष पद के लिए शपथ दिलाये।
कार्यक्रम के सफल आयोजन मे निम्नलिखित ने अहम भूमिका निभाए:-
सुरेश प्रसाद, चन्द्रवती देवी, बुधन राम, सुभाष वाउरी, रवि दास,वी मोर्गन जी, प्रकाश कुमार, अमित कुमार शर्मा, आकाश कुमार, राजा राम जी, राजन कुमार, राजेश पासवान, कुंदन राम, शंकर राम, लाल मोहन पासवान, विक्रम पासवान, गणेश पासवान, उपेन्द्र कुमार सहित अनेको साथी उपस्थित रहे।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

