धनबाद(निरसा): निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला गुरुवार की देर शाम अचानक अंतर्राज्जिय सीमा चेकपोस्ट मैथन पहुंचे तथा सीमा पर हो रही जांच प्रक्रिया का निरिक्षण किया। उन्होंने घंटो अपनी मौजूदगी में बंगाल से झारखंड में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों का बारिकियों से जांच किया। इस दौरान उन्होंने कहा की आगामी 20 नवंबर को धनबाद में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसे लेकर निरसा विधानसभा के चार सीमावर्ती चेकपोस्ट बनाया गया है। सभी चेकपोस्ट पर 24 घंटो जांच की जा रही है। इसमें मजिस्ट्रेट, एफएसटी एवं फ्लाइंग स्कवाड की टीम लगी हुई है। लगातार उपलब्धियां भी मिल रही है। वही दूसरी और चिरकुंडा चेक पोस्ट पर 66,500 वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी गई है उक्त राशि को जप्त कर पुलिस जांच में जुट गई है।
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट …