एसएनएमएमसीएच में कचरे का उठाव बंद, खुले में फेंका जा रहा बायो मेडिकल वेस्ट…

एसएनएमएमसीएच में कचरे का उठाव बंद, खुले में फेंका जा रहा बायो मेडिकल वेस्ट…

धनबाद(DHANBAD):शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में एक बार फिर चारों तरफ बायो मेडिकल वेस्ट की गंदगी पसर गयी है. अस्पताल के पीछे काफी संख्या में खुले में बायो मेडिकल वेस्ट फेंका जा रहा है. ऐसे में बीमारी से निजात पाने के लिए यहां आने वाले मरीजों के और बीमार होने की आशंका बढ़ गयी है. अस्पताल के कर्मियों के अनुसार पिछले एक सप्ताह से कचरे का उठाव बंद होने के कारण बायो मेडिकल वेस्ट का अंबार लग गया है. बता दें कि अस्पताल में हर दिन औसतन 50 से 70 किलो बायो मेडिकल वेस्ट निकलता है. जबकि इसके डिस्पोजल के लिए अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.

प्रदूषण नियंत्रण परिषद के नोटिस का भी असर नहीं :
एसएनएमएमसीएच से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल की मुकम्मल व्यवस्था के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने 2014 से अब तक आठ बार नोटिस भेजा है. बावजूद इसके इसे लेकर न सरकार और न ही एसएनएमएमसीएच प्रबंधन सक्रिय दिख रहा है. अस्पताल से कचरे को निकाल कर एक जगह जमा, तो किया जा रहा है, लेकिन इसके डिस्पोजल कीकोई व्यवस्था नहीं है. यही वजह है कि अस्पताल से गंदगी को निकाल कर बाहर रख दिया जा रहा है. बता दें कि लगभग 12 वर्षों से अस्पताल परिसर में बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल के लिए लगी मशीन खराब है. अबतक इसे शुरू करने पर किसी का ध्यान नहीं है.

NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *