कतरास(KATRAS): जिले में हो रहीं वारदातों में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए गठित एसआईटी ने बलियापुर में ठेकेदार के कर्मी पर फायरिंग मामले में सिंदरी पुलिस के साथ बुधवार को बाघमारा के कई इलाकों में छापेमारी की। तेतुलमारी, कतरास और बाघमारा से 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। ये सब वासेपुर के भगोड़े प्रिंस खान और सूरज सिंह के गुर्गे बताए जा जा रहे है..
पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। गौरतलब है कि पुलिस पुलिस जिले में बढ़ती फायरिंग और हत्या की वारदातों के वासेपुर’ गैंग से जुड़े गुंडों और पुराने अपराधियों को चिह्नित कर कार्रवाई कर रही है। पुलिस के निशाने पर प्रिंस, अमन और सूरज सिंह के गैंग से जुड़े अपराधी हैं। पुलिस जेल से जमानत पर बाहर आए अपराधियों को भी तलाश रही है। पुलिस ने सिंदरी में रेलवे ठेकेदार कर्मी पर हुई फायरिंग की घटना में मिले इनपुट के आधार पर टीम के साथ मंगलवार की रात छापेमारी की। हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में पुलिस को फायरिंग मामले में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं।…
NEWSANP के लिए कतरास से ब्यूरो रिपोर्ट