सिंदरी(SINDRI):एशिया का सबसे बड़ा चासनाला खान दुर्घटना के 50 वर्ष पूरे हुए। आज के हीं दिन कंपनी अधिकारी के लापरवाही के कारण 1975 में सरकारी आंकड़े के अनुसार 375 मजदूर की जल समाधि हो गई थी। आज शाहिद मीनार स्थल पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में पीड़ित परिवार के सदस्य, सेल के क्षेत्रीय प्रबंधक टी एस रंजन बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, विधायक चंद्रदेव महतो, सीटू से संबद्ध बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुंदर लाल महतो, केंद्रीय सचिव योगेंद्र महतो गोपाल लाल, सीपीएम के जिला सचिव विकास कुमार ठाकुर, सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी सचिव गौतम प्रसाद सिंदरी शाखा सचिव सूर्य कुमार सिंह, जनवादी महिला समिति की नेत्री रानी मिश्रा, राज नारायण तिवारी, रजनीकांत मिश्रा, समीर मंडल, चंद्रनाथ घोष, रजब अंसारी, नारायण बाउरी, पदो रजक, महेश महतो, अजीत महतो, कंचन महतो, संजीव महतो, विक्की महतो, विकास कुमार रंजन, अरुण यादव, एस डी सिंह आदि मौजूद थे। सभी ने फूल माला समाधी स्थल पर चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।समाधी में मृतकों के परिजनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन सेल के अधिकारी ऋषिकांत कर रहे थे।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

