पुरुषों का बहुप्रतीक्षित एशिया कप T20 टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE में खेला जायेगा। इसकी पुष्टि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने की है। हालांकि शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन यह जल्द सामने आने की संभावना है। ढाका में आयोजित ACC बैठक में भारत ने वर्चुअली भाग लिया, जबकि नकवी भारत पर वहां प्रतिनिधि भेजने का दबाव बना रहे थे। BCCI ने साफ कर दिया था कि वह ढाका बैठक में किसी अधिकारी को नहीं भेजेगा। अंततः मेजबानी UAE को मिली, जिस पर सभी बोर्ड राजी हुये।
8 टीमें ले रही हैं हिस्सा
इस बार एशिया कप के 17वें संस्करण में आठ टीमें भाग लेंगीं। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, हॉन्ग कॉन्ग, ओमान, अफगानिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात का नाम शामिल है। टूर्नामेंट में आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में बांटा जायेगा। फिर प्रत्येक ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और हॉन्ग कॉन्ग को रखा जा सकता है। वहीं ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और ओमान को जगह मिल सकती है। पिछले रिकॉर्ड्स के मुताबिक अब तक भारत सबसे ज्यादा 8 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुका है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका 6 बार विजेता रही। वहीं पाकिस्तान सिर्फ 2 बार जीती है। सबको भारत और पाकिस्तान के रोमांचक मुकाबले का इंतेजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 सितंबर को इस बहुप्रतीक्षित मैच के होने की संभावना है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

