सिंदरी(DHANBAD): शहरपुरा शिव मंदिर परिसर में एफसीआईएल सिंदरी के एमनेस्टी स्कीम से जुड़े लाभार्थियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आवास किराया बृद्धि , लीज अवधि विस्तार तथा लंबित मामलो के शीघ्र निस्तारण पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में, इस संबंध मे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और सांसद ढुल्लू महतो को ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया । और उनसे शीघ्र समाधान का अनुरोध करने का निर्णय लिया गया ।
बैठक का संचालन नारायण पंडित ने किया । और कहा कि वर्षो से लंबित इस मामले पर मानवीय नजरिए से निर्णय लिया जाना आवश्यक है । जिससे सैकडों परिवारों को राहत मिल सके ।
NEWSANP के लिए अरविन्द सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

