धनबाद(DHANBAD):ड्रेस कोड की मांग को लेकर एनएसयूआई के छात्रों ने पिछले महीने विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान काला रंग होने के कारण कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं दिया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल और मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय समारोह में आए हुए थे। जिसमें कतरास कॉलेज के सभी छात्रों के ड्रेस कोड में काला रंग होने के कारण समस्या उत्पन हुई थी और छात्रों ने इस पर कतरास महाविद्यालय में आवेदन देते हुए ड्रेस कोड बदलने की मांग प्राचार्य से की थी परंतु अभी काफी टाइम हो जाने के बाद भी अभी तक ड्रेस कोड को नहीं बदला गया , इस बात पर छात्रों में भारी आक्रोश है इसके लिए गुरुवार को एनएसयूआई का प्रतिमंडल फिर से कॉलेज प्रशासन प्राचार्य को आवेदन देते हुए कहा कि हम लोगों की मांगे अभी तक पूरी नहीं की गई है जिससे हमें काफी परेशानी हो रही है इसलिए कॉलेज प्रशासन इस पर ड्रेस कोड बदलने को लेकर गंभीर हो जाए नहीं तो इस पर छात्रों को अगले महीने राष्ट्रपति महोदया दूसरा दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय आ रही है इसमें हमलोगों की ऐसे में अगर ड्रेस कोड अगर नहीं बदला जाता है तो हमलोग फिर से कार्यक्रम में शामिल होने से रोका जाएगा इसलिए कॉलेज प्रशासन से मांग है ड्रेस कोड जल्द से जल्द बदल दे इसपर सभी छात्र-छात्राओं की सहमति जताया गया है और प्राचार्य महोदय ने भी सहमति जताया हैं। मौके पर उपस्थित छात्र तारिक अनवर आरिफ, अरशद, रूपेश, विशाल तिवारी, मोहित कुमार, अफरोज आलम
कार्यकारी अध्यक्ष :– तारिक अनवर ने कहा यह कतरास महाविद्यालय प्रशासन से हम एक काम के लिए दूसरी बार आवेदन दे रहे हैं, हमारी मांग है क्योंकि हम लोगों ने ड्रेस कोड बदलने के लिए आवेदन पहले ही दिया था जिस पर प्राचार्य सहमति जताई हुए थे परंतु अभी तक ड्रेस कोड बदला नहीं गया है, इस चीज पर आज हम लोग फिर से आवेदन दे रहे हैं और कॉलेज प्रशासन को यह चेतावनी भी दे रहे हैं यदि अगले महीने राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू के आगमन से पहले कतरास कॉलेज की ड्रेस कोड को अगर नहीं बदल गया और कतरास कॉलेज के छात्रों को ड्रेस कोड के कारण कार्यक्रम में शामिल होने से रोका गया तो इसकी सारी जिम्मेदारी प्राचार्य की होगी, हम लोग कॉलेज प्रशासन को अंतिम 10 जुलाई तक समय देते हैं की ड्रेस कोड बदल ले अन्यथा हम लोग सभी छात्र-छात्राएं कॉलेज में तालाबंदी का काम करेंगे।
NEWSANP के लिए धनबाद से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

