अगर आप कम निवेश में भरोसेमंद और स्थायी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो एटीएम फ्रेंचाइजी बेहतरीन विकल्प हो सकता है। डिजिटल लेन-देन बढ़ने के बावजूद, देश में अब भी कैश का इस्तेमाल काफी होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2024 तक भारत में कुल खर्च का 60% हिस्सा कैश से किया गया। इसके चलते एटीएम की मांग बनी हुई है।
एटीएम फ्रेंचाइजी क्या है?
एटीएम फ्रेंचाइजी यानी आप किसी बैंक या वित्तीय कंपनी के लिए एटीएम लगवाते हैं और उसे चलाने की पूरी जिम्मेजारी उठाते हैं। इसके बदले में, आपको हर ट्रांजैक्शन यानी लेनदेन पर पर तय कमीशन या किराया मिलता है।
कैसे करें आवेदन ?
टाटा इंडिकैश, इंडिया वन एटीएम, या मुथूट एटीएम आदि से फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए इन कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। आप चाहें तो इन कंपनियों के अधिकृत एजेंट से भी संपर्क कर सकते हैं।
जरूरी पात्रता
आवेदक की उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए। आपके पास 80-100 वर्ग फुट की ऐसी पक्की जगह भी होनी चाहिए, जहां 24 घंटे बिजली और इंटरनेट की सुविधा हो। ये जगह मुख्य सड़क या बाजार में हो तो आवेदन स्वीकृत होने की उम्मीद बढ़ जाएगी।
पैन, आधार जैसे सभी वैध दस्तावेज (केवाईसी) होने चाहिए।
कितने निवेश की जरूरत ?
एटीएम फ्रेंचाइजी शुरू करने के लिए लगभग 5-8 लाख रुपए का शुरुआती निवेश करना पड़ सकता इंस्टॉलेशन शुल्क शामिल होता है। है। इसमें सिक्युरिटी डिपॉजिट और इंस्टॉलेशन शुल्क शामिल होता है।
कमाई और मुनाफाः
हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8-10 रुपए,नॉन-कैश ट्रांजैक्शन जैसे बैलेंस चेक पर 2-5 रुपए तक कमीशन। अगर एटीएम पर रोजाना औसतन 150 ट्रांजैक्शन होते हैं तो आप
महीने में 45,000 रुपए तक कमा सकते हैं।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

