आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी अंतर्गत एलआईसी मोड़ स्थित एजीचर्च का मामला बंद कमरे से बाहर निकलकर सरे बाजार और फिर अब न्यालय तक जा पहुँची है, एक तरफ जहाँ एजीचर्च प्रबंध समिति से अलग हुए चर्च के कुछ सदस्यों ने एजीचर्च प्रबंध समिति के मौजूदा कमिटी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एजीएनआई के साथ मिलकर एजीचर्च पर अपना कब्ज़ा ज़माने मे सफलता हासिल कर ली है, तो वहीं दूसरी ओर एजीचर्च प्रबंध समिति की मौजूदा कमिटी ने एजीचर्च पर अवैध रूप से कब्ज़ा ज़माने वाले अपनी ही मौजूदा समिति के उन सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिये क़ानून का दरवाजा खटखटाया है और न्याय की गुहार लगाते हुए, दोबारा एजीचर्च पर अपना कब्ज़ा कायम रखने की आस मे अपील की है, दोनों पक्ष के बिच चल रहे इस तकरार के बिच एजीचर्च स्कुल मे पढ़ रहे छात्रों के भविष्य को खतरे मे देखते हुए गंभीर चिंता भी जताई है, उसी चिंता के बिच गुरुवार को कुछ अभिभावकों ने एजीचर्च के नवनयुक्त प्रिंसपल उषा राव से मुलाक़ात की और उनको फूलों का गुलदस्ता देते हुए सम्मानित भी किया, इस दौरान उन्होंने प्रिंसपल से एजीचर्च के मौजूदा हालात को जल्द से जल्द सुलझा लेने की अपील भी की, इस लिये की दोनों पक्ष के बिच चल रही विवाद मे स्कुल को खती ना हो जाए, कहीं ऐसा ना हो की भविष्य मे एजीचर्च के साथ -साथ एजीचर्च के अधीन आने वाला एजीचर्च स्कुल मे ताला ना लग जाए, जिस ताले से स्कुल मे पढ़ने वाले हजारों बच्चे के भविष्य भी खतरे मे आ जाएगा, ऐसे मे कई ऐसे भी अभिभावक हैं जो एजीचर्च स्कुल मे पढ़ रहे अपने बच्चों के लिये कुछ इस कदर गंभीर हो गए हैं, की वह कुछ और ही तैयारी कर रहे हैं, अब उनकी तैयारी क्या है, वह क्या करने वाले हैं, उनका अगला कदम क्या होगा यह कहना अभी फिलहाल बहोत ही मुश्किल है, पर इतना तो जरूर है, समय रहते अगर एजीचर्च मे दो पक्ष के बुच चल रहा विवाद सुलझ जाता है तो एजीचर्च आसनसोल मे अपनी वही पुरानी पहचान बनाए रखने मे कायम रहेगी, नही तो एजीचर्च की स्थिति आने वाले समय मे काफी ख़राब होने की संभावना जताई जा रही है.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

