हज़ारीबाग़(HAZARIBAGH): छठ महापर्व की खुशियां झारखंड के हजारीबाग में मातम में बदल गईं। कटकमसांडी प्रखंड के शाहपुर पंचायत अंतर्गत झारदाग गांव में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार की चार लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और घर-घर मातम छा गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, छठ पूजा संपन्न होने के बाद चारों अपने घर से तालाब पर कपड़े धोने गई थीं। इसी दौरान कपड़े धोते वक्त एक अचानक फिसलकर गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीनों भी तालाब में उतर गईं और एक-एक कर सभी की डूबने से मौत हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मृत लड़कियों की पहचान पूजा कुमारी (20 वर्ष), रिंकी कुमारी (16 वर्ष), साक्षी कुमारी (16 वर्ष) और रिया कुमारी (14 वर्ष) के रूप में की गई है। चारों एक ही परिवार की थीं, जिससे परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही कटकमसांडी थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये मृतक परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से प्रत्येक मृतक के परिवार को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता देने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे और शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया। उन्होंने स्वयं शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और कहा कि यह बेहद पीड़ादायक घटना है, जिससे पूरा जिला स्तब्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें और उन्हें तालाबों या नदियों में अकेले जाने से रोकें ताकि भविष्य में ऐसी कोई त्रासदी न हो।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

