गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच छत्तीसगढ़ के CPI (माओवादी) से जुड़े 86 नक्सलियों ने शनिवार को तेलंगाना के भद्रादी कोठागुडेम में हेमचंद्रपुरम पुलिस मुख्यालय पहुंचकर आत्मसमर्पण किया। इसमें 20 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 4 लाख के ईनामी 4 एरिया कमेटी सदस्य (ACM) भी शामिल हैं। इन सभी ने IGP एस. चंद्रशेखर रेड्डी के समक्ष सरेंडर किये। “ऑपरेशन चेयुथा” के तहत सभी को 25-25 हजार रुपये की प्रारंभिक सहायता राशि दी गई। पुलिस का दावा है कि सरकार द्वारा आदिवासियों के लिये किये जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर हिंसा छोड़, मुख्यधारा में लौटने की इच्छा से सभी ने सरेंडर किया हैं। इस साल अब तक 224 नक्सलियों ने हथियार डाले हैं।
NEWSANP के लिए छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट

