एके राय का मूर्ति अनावरण 15 जून को…

एके राय का मूर्ति अनावरण 15 जून को…

धनबाद(DHANBAD):आज दिनांक 1 जून को कॉमरेड एके राय स्मारक समिति का एक बैठक ऐल सी रोड हीरापुर में हुआ, बैठक की अध्यक्षता स्मारक समिति के अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने किया, बैठक में भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व विधायक कॉमरेड आनंद महतो उपस्थित थे,उन्होंने कहा कि कॉमरेड एके राय जी का जन्म जयंती 15 जून के उपलक्ष में नुतनडी केंद्रीय अस्पताल के सामने कॉमरेड एके राय का मूर्ति अनावरण किया जाएगा ,आगे उन्होंने कहा कि कॉमरेड राय एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे, अपने अंतिम सांस तक गरीब आदिवासी शोषित वंचित लोगों के हक अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ते रहे, अपने जीवन काल में कभी भी उन्होंने सिद्धांत से समझौता नहीं किया, हमेशा किसान मजदूर के बिच राहा और उनका दुख तकलीफ को वह अपना दुख तकलीफ समझते थे, उनका सोच था कि किस तरीका से यहां के मूलवासी आदिवासी का उत्थान हो सके एवं शोषण मुक्त समाज का निर्माण हो सके, लेकिन आज भी उनका सपना पूरा नहीं हुआ, हर तरफ आदिवासी के ऊपर जुल्म अत्याचार हो रहा, झारखंड में आदिवासी एवं मूलवासी आज भी अपने मूलभूत सुविधा से वंचित है, उन्हें हक और अधिकार दिलाने के लड़ाई एवं संघर्ष को तेज करने के लिए आज कॉमरेड एके राय के विचार एवं सिद्धांत को झारखंड के जन-जन तक पहुंचना है ताकि हम भई मुक्त, शोषण मुक्त झारखंड बना सके, बैठक में मुख्य रूप से स्मारक समिति के सचिव सत्यनारायण कुमार, आनंदमयि पाल, माले जिला सचिव बिंदा पासवान, सुभाष चटर्जी, सम्राट चौधरी, राणा चट्टराज, आर पी महतो,अजय महतो, कल्याण घोषाल, हिमांशु मंडल, जयदीप बनर्जी, विश्वजीत राय, रघुनाथ राय, भूषण महतो,चंदन भूमिहार, राजेश बेरवा, करण पासवान, संजय पासवान, आदि लोग शामिल थे.

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *