AIMIM नेता दानिश अजीज को मिली राहत, जाली नोट मामले मे आसनसोल अदालत ने दिया बेल…

AIMIM नेता दानिश अजीज को मिली राहत, जाली नोट मामले मे आसनसोल अदालत ने दिया बेल…

दानिश और लाल खान को आसनसोल साऊथ थाना पुलिस ने ग्रांड होटल से जाली नोट के साथ किया था गिरफ्तार…

पाँच दिनों की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद हुई पेशी के दौरान मिली जमानत…

पुलिस रिमांड मे दानिश को मिर्ची पाउडर का घोल पिलाने और उसके साथ मारपीट करने का भी उठा मामला…

आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल जिला अदालत ने गुरुवार को जाली नोट मामले मे एआईएमआईएम नेता दानिश अजीज को बेल दे दिया है, हम बताते चलें की आसनसोल साऊथ पुलिस ने शनिवार अहले सुबह करीब तीन बजे दानिश अजीज और मोहम्मद लाल खान नामक एक युवक को आसनसोल के उषाग्राम स्थित होटल ग्रांड से गिरफ्तार किया था, आसनसोल साऊथ थाना पुलिस की अगर माने तो दानिश और मोहम्मद लाल ग्रांड होटल के रूम नंबर 3010 मे जाली नोट छापने और उसे सप्लाई करने का काम कर रहे थे,

दानिश और मोहम्मद लाल को रंगे हाँथ धर दबोचा, पुलिस होटल के कमरे से 500 के करीब 300 पीस जाली नोट व नोट छापने मे इस्तेमाल की जाने वाली 600 पीस सफ़ेद कागज़ सहित डाई मशीन और एक आयरन भी जब्त की है, जिन तमाम चीजों के साथ पुलिस ने आसनसोल जिला अदालत मे दानिश और उसके एक साथी लाल खान को पेश किया था, जिसके बाद मामले मे अदालत मे सुनवाई हुई, जिस सुनवाई मे पुलिस ने मामले मे आगे की छानबिन के लिये 14 दिनों की पुलिस रिमांड मांगी थी पर अदालत ने दानिश और उसके साथी लाल खान को पाँच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था, जिसके बाद गुरुवार को पुलिस रिमांड ख़त्म होने के बाद दानिश और लाल खान को एक बार फिर जाली नोट मामले मे आसनसोल अदालत मे पेश किया गया, जहाँ दानिश के वकील शेखर कुंडू ने अदालत मे मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस के ऊपर यह गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की मामले मे उनके क्लाइंट दानिश अजीज के साथ पुलिस रिमांड मे टॉर्चर की जा रही है, उनको मिर्ची पाउडर का घोल पिलाकर उनको जबरन गुनाह कबूल करने के लिये दबाव बनाया जा रहा है,

अधिवक्ता शेखर कुंडू ने गुरुवार को पुलिस द्वारा दोबारा पेश किये गए जाली नोट मामले मे रिपोर्ट के साथ -साथ उनके द्वारा मांगी जा रही पुलिस रिमांड को केंसल करने की अपील करते हुए अदालत से दानिश की बेल मांगी, इसके अलावा अधिवक्ता शेखर कुंडू ने अदालत मे अपनी यह बात रखते हुए कहा की जिस जगह पर पुलिस ने जाली नोट सहित नोट बनाने मे इस्तेमाल की जाने वाली तमाम चीजों को सीज किया है, उस जगह से रिकवर किया है, उस जगह से सीजर लिस्ट की जगह मे पाँच किलोमीटर का हेरफेर है, इसके अलावा उन्होने अदालत को यह भी बताया की उनके क्लाइंट दानिश अजीज को जुर्म कबूल करने के लिये उनके साथ पुलिस रिमांड मे मारपीट तो की जा रही है, साथ मे उनको मिर्च पाउडर की घोल भी पिलाई जा रही है, इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की 489, A, B, Cकी जो धारा है जो अब 178, 179 और 180 हो गई है इस मामले मे सात साल की सजा है, पर इस मामले मे पुलिस के द्वारा जो रिपोर्ट पेश किये गए और उनके द्वारा मामले की जाँच के लिये जो कदम आगे बढ़ाए गए वह कदम सही नही थे, जिसको देखते हुए मामले मे पुलिस की दलिलों को भी अदालत ने सुना और दोनों पक्ष को सुनने के बाद मामले मे अपनी राय सुनाते हुए दानिश अजीज और मोहम्मद लाल खान को जाली नोट मामले मे बेल दे दिया,

दानिश को बेल मिलने के बाद कोलकाता से आसनसोल पहुँचे एआईएमआईएम पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की पश्चिम बंगाल पुलिस राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल की कार्यकर्त्ता बनकर कार्य कर रही है, वह देश के संविधान को भूल गए हैं, एक निर्दोष को जुर्म कबूल करवाने के लिये उसे पुलिस रिमांड मे लेकर मारा और पीटा जा रहा है, उसको मिर्ची पाउडर का घोल पिलाकर टॉर्चर किया जा रहा है, उन्होंने कहा उनका नेता दानिश अजीज काफी मजबूत हैं उन्होंने पुलिस की तमाम जुल्म को सहा पर वह हार नही माने और उन्होंने पुलिस के तमाम दबाव और टॉर्चर के बाद भी झूठा जुर्म कबूल नही किया और आज न्यालय ने उनके साथ न्याय किया उनको मामले मे बेल मिल गया, चार पुलिस कर्मियों ने उनके नेता दानिश अजीज के साथ पुलिस रिमांड मे मारपीट की है, उनको न्यालय पर भरोसा था देश के संविधान पर भरोसा था, इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की उनको उनकी पार्टी के आला कमान ने उनको मामले को देखने के लिये यहाँ भेजा है, उन्होने मामले मे देखा है की कहीं ना कहीं उनके नेता दानिश अजीज कहीं ना कहीं राज्य की सत्ताधारी पार्टी के उस नेता के ऊपर भारी पड़ रहे हैं जिस नेता ने उनको एक सोंची समझी साजिस के तहत पहले भी फंसाया था और इस बार भी फंसाया है,

उन्होंने यह भी कहा जब पुलिस ने दानिश को गिरफ्तार किया था और उसे अदालत मे पेश किया था तो वह अपने पैरों पर चलकर आए थे आज वह पुलिस रिमांड ख़त्म होने के बाद अपने पैरों पर खड़े नही हो पा रहे हैं, इसके अलावा उन्होने यह भी कहा की उनकी और उनके पार्टी की लड़ाई जारी थी और आगे भी जारी रहेगी और 2026 के चुनाव मे बंगाल मे जिसकी भी सरकार बने पर जिन्होंने उनके नेता को फंसाया वह मंत्री नही बन पाएंगे, वहीं इस मामले मे दानिश अजीज के पीटा अजीज आमरोही ने कहा की आज सच की जीत हुई है, उन्होंने अपने बेटे की हुई गिरफ़्तारी पर पहले ही कहा था की वह राजनिति का शिकार हुआ है, उसके ऊपर जाली नोट का झूठा केस दर्ज कर उसे फंसाने का कोसिस किया गया है, उन्होंने कहा जिसने भी उनके बेटे को झूठा केस मे फंसाने का काम किया था आज वह खुद झूठा साबित हुआ है और उनका बेटा सच्चा साबित हुआ है, जिसको अदालत ने भी माना है और अदालत ने उनके बेटे के पक्ष मे फैसला सुनाया है और उनके बेटे को बेल दे दिया है, उन्होंने पुलिस के ऊपर यह आरोप लगाते हुए कहा की उनके बेटे को पुलिस रिमांड मे पीटा गया उसे मिर्च पाउडर घोलकर पिलाया गया उसके झूठा मामला कबूल करने के लिये पुलिस द्वारा दबाव डाला गया, वहीं दानिश के बेल मिलने के बाद AIMIM समर्थकों ने आसनसोल अदालत के बाहर दानिश जिंदाबाद के नारे लगाए, इसके अलावा उन्होंने तृणमूल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *