दिल्ली(DELHI): दिल्ली से मुंबई जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-887 को रविवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के मात्र 40 मिनट बाद ही दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान के दाहिने इंजन का ‘ऑइल प्रेशर’ शून्य हो गया, जिसके चलते इंजन ने काम करना बंद कर दिया। पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित वापस उतार लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया।
टेक-ऑफ के तुरंत बाद आई तकनीकी खराबी विमान ने सुबह 6:10 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार, टेक-ऑफ के बाद जब विमान हवा में था, तब क्रू को फ्लैप रिट्रैक्शन के दौरान दाहिने इंजन में तेल के दबाव की कमी का पता चला। इंजन में लुब्रिकेशन खत्म होने और ओवरहीटिंग के खतरे को देखते हुए पायलटों ने तत्काल इंजन को बंद करने का फैसला लिया और सुबह 6:52 बजे विमान की दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग कराई। विमान में उस समय करीब 335 यात्री सवार थे।
मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, DGCA करेगा जांच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एअर इंडिया से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। साथ ही महानिदेशालय (DGCA) को मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। मंत्रालय ने एयरलाइन को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए और उन्हें वैकल्पिक फ्लाइट्स के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा जाए।
तकनीकी विश्लेषण: सुरक्षित रहा बचाव विमानन विशेषज्ञों के अनुसार, इंजन में ऑइल प्रेशर का शून्य होना एक गंभीर तकनीकी स्थिति है क्योंकि इससे इंजन के मूविंग पार्ट्स को नुकसान पहुँच सकता है और इंजन फेल हो सकता है। हालांकि, आधुनिक दो इंजन वाले विमान एक इंजन के सहारे भी सुरक्षित लैंड करने की क्षमता रखते हैं। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, शुरुआती जांच में विमान के पिछले रिकॉर्ड्स में तेल की खपत को लेकर कोई असामान्य बात सामने नहीं आई है।
एअर इंडिया ने प्रभावित यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था कर दी है। फिलहाल विमान की तकनीकी जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अचानक ऑइल प्रेशर शून्य होने का मुख्य कारण क्या था।
NEWSANP के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

