
प्रभावित लोगों की सुरक्षा और राहत के लिए त्वरित कार्रवाई पर जोर
धनबाद(DHANBAD): आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा कोल इंडिया के चेयरमैन सनोज कुमार झा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिले से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों, विशेषकर केंदुआडीह में उत्पन्न गैस रिसाव की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक केंदुआडीह क्षेत्र की वर्तमान परिस्थिति, प्रभावित परिवारों की स्थिति, सुरक्षा उपायों तथा तात्कालिक आवश्यकताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। गैस रिसाव की गंभीरता को देखते हुए साइंटिफ़िक एजेंसियों( आईआईटी आईएसएम, सिंफर, पीएमआरसी एवं सीएमपीडीआई) की रिपोर्ट और सुझावों पर विचार किया गया।
कोल इंडिया के चेयरमैन सनोज कुमार झा ने सभी एजेंसियों के साथ मिलकर बढ़ते गैस रिसाव के कारणों का विस्तार और संभावित समाधान पर गहन मंथन किया। उन्होंने वैज्ञानिक एजेंसी, NDRF टीम तथा स्थानीय अस्पताल को निरंतर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया, तथा बढ़ते ख़तरे को देखते हुए स्थानीय लोगों से डेंजर ज़ोन से बाहर आने की अपील की।
उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने बताया कि बेलगाड़िया में प्रभावित लोगों के लिए सुरक्षित आवास, चिकित्सा सहायता और आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। स्थानीय लोगों का रोजगार बाध्य ना हो इसके मद्देनज़र बागड़िया से केंदुआडीह के लिए आवागमन हेतु बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई।उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और समयबद्ध राहत उपलब्ध कराना है। क्षेत्र में पुलिस बल, सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय प्रशासन की टीम को लगातार तैनात रखा गया है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कोल इंडिया चेयरमैन ने जिला प्रशासन के साथ भविष्य में भी पूर्ण सहयोग जारी रखने तथा विकासात्मक परियोजनाओं को और मजबूत बनाने का आश्वासन दिया।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

