झरिया(JHARI): झरिया चार नंबर टैक्सी स्टैंड स्थित पुलिस चेकपोस्ट के समीप शुक्रवार को ई ( टोटो) रिक्शा संख्या जेएच 10 सीवी 8650 ने अपने चपेट मे एक 10 वर्षीय स्कूली बच्चे को ले लिया जिससे दाहिने पैर फैक्चर हो गई। घटना के बाद टोटो चालक भागने के फिराक में था जिसे स्थानीय लोगों ने धर दबोचा इसके अलावा मौजूद लोगों ने डाट फटकार करते हुए मारपीट किया..
इधर घायल बच्चें ने अपनी पहचान चार नंबर टैक्सी स्टैंड निवासी गुड्डू साव का पुत्र आर्यन कुमार बताया जो सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे। जंहा टोटो रिक्शा का पिछला चक्का बच्चे के पांव मे चढ़ गया और बच्चा गंभीर रूप से चोटिल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में बच्चे के पिता ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को झरिया के निजी हस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि उसके पांव की हड्डी टूट गई है, जिसके बाद बच्चे के परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले गए..
इधर टोटो रिक्शा चालक की पहचान लोदना मोड़ अलमुनियम क्वाटर निवासी संतोष कुमार के रूप मे हुई है। जिसने अपनी गलती स्विकार करते हुए इलाज का खर्च देने को तैयार हुआ जिसके बाद मामला शांत हुआ। स्थानीय लोगों की माने तो झरिया क्षेत्र में इन दिनों टोटो रिक्सा चलाने वाले अधिकांश चालक नाबालिक है, जिसके कारण आए दिन छोटी बड़ी घटना घटते रहती है जिस पर पुलीस प्रशासन को जांच पड़ताल करनी चाहिए..
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट