आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के गोदली स्थित ईस्टर्न रेलवे हाई स्कुल मे शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ, साथ ही स्कुल के तमाम शिक्षकों ने अपने -अपने क्लाशरूम मे अपने छात्र और छात्राओं के बिच केंक काटकर हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया, इसके अलावा उन्होंने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की फोटो को पुष्प माला पहनाकर उनको पुष्प अर्पित कर उन्हे बहोत ही सदभावना के साथ याद किया, इसके अलावा स्कुल मे चल रहे कार्यक्रम के समापन के बाद छात्र और छात्राओं को मिठाइयाँ भी बाँटी गई, साथ ही स्कुल के छात्र और छात्राओं ने अपने स्कुल के शिक्षकों को उपहार भी दिया, वहीं शिक्षकों ने भी अपने स्कुल के छात्र और छात्राओं को ढेर सारा प्यार और सम्मान दिया, इस दौरान स्कुल के शिक्षकों ने कहा की इंसान की पहली गुरु उसकी मां कही जाती है, जबकि शिक्षक उसे सांसारिक बोध कराने यानी जीवन में आगे बढ़ने का सही मार्गदर्शन करता है. शिक्षक के इसी महत्व को देखते हुए हमारे देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, उन्होंने कहा वह हमेशा यह कोशिस और प्रयास करते हैं की वह अपने स्कुल के छात्र और छात्राओं को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें, जिस शिक्षा को पाकर उनके छात्र पूरी दुनिया मे उनसे मिली ज्ञान की दीपक जला सकें.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट..

