बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार अभियान तय हो गया है. पीएम मोदी 24 अक्टूबर से बिहार में चुनावी रैलियों की शुरुआत करेंगे. उनका पहला कार्यक्रम समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम में होगा. यहां वे समाजवादी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देंगे. इसी कार्यक्रम से बिहार में भाजपा-NDA के चुनावी अभियान का आगाज होगा.
सामाजिक न्याय और विकास का देंगे संदेश
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि से प्रचार शुरू करना भाजपा की एक रणनीतिक पहल है. इससे पार्टी सामाजिक न्याय और विकास के संदेश को एक साथ साधना चाहती है.
पीएम मोदी की रैलियों का कार्यक्रम:
24 अक्टूबर: समस्तीपुर और बेगूसराय में रैली करेंगे.
30 अक्टूबर: मुजफ्फरपुर और छपरा में रैली करेंगे.
2, 3, 6 और 7 नवंबर: अन्य जिलों में जनसभा करेंगे. इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारी स्टार्ट
पीएम मोदी के बिहार के दौरे को लेकर प्रशासनिक और सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री की मौजूदगी से एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ेगा और चुनावी माहौल एनडीए के पक्ष में बनेगा. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की 11 नवंबर को होगी. मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.
NEWSANP के लिए बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट

