कुलटी(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी थाना अंतर्गत बराकर स्थित इनमोसा भवन मे गुरुवार को इसीएल इनमोसा ने एक संवाददाता सम्मलेन का आयोजन किया, जिस संवाददाता सम्मलेन मे उन्होंने पहले तो इसीएल के द्वारा एक सितंबर 2025 से लागू की गई इसीएल के सभी कोयला खानो मे कार्य करने वाले माइनिंग कर्मचारीयों को प्रतिदिन आधे घंटे के अलावा एक घंटा का चार्ज अलाउंस भुगतान करने की पहल पर इसीएल मुख्यालय के महा प्रबंधक को ढेर सारी सुभकामनाएँ दी, इसके अलावा उन्होंने पिछले 35 से 40 वर्षों से छेड़ी गई मांग से जुड़े अपने इसीएल इनमोसा के तमाम अधिकारीयों व कर्मचारीयों को भी ढेर सारी शुभकामना देते हुए कहा की अगर उनके इसीएल इनमोसा से जुड़े तमाम साथी अपनी इस मांग को पूरा करवाने के लिये एक जुट नही होते, तो उनके द्वारा छेड़ी गई यह लड़ाई कभी सफल नही हो पाती, इस लिये इस लड़ाई की सफलता मे इसीएल इनमोसा के तमाम अधिकारीयों और कर्मचारीयों की एक बहोत बड़ी भूमिका है, जो भूमिका उनके अन्य मांगों को पूरा करवाने मे उनका हौंसला तो बढ़ाने का काम करेगी ही, साथ मे उनका मनोबल भी बढ़ाने का काम करेगी, जिसके बल पर वह इसीएल खानो मे कार्य करने वाले अपने अन्य माइनिंग कर्मचारीयों से जुड़ी मांगों को पूरा करवाने के लिये एक साथ मुखर होकर लड़ाई लड़ पाएंगे, इस दौरान इसीएल इनमोसा के अध्यक्ष समीर चक्रवर्ती, उपमहासचिव एके राय चौधरी, प्रभाग्य सचिव डीके पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कुमार, सहायक सचिव बीके सिंह, संयुक्त सचिव, एम एन चौबे उपाध्यक्ष, केडी राम उपाध्यक्ष, राजेश कुमार पांडे कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार सिन्हा संगठन सचिव, शंकर महतो संगठन सचिव, पीनाकि बैनर्जी संगठन सचिव, जयंत मित्रा संगठन सचिव मुख्य रूप से उपस्थित थे
Posted inWEST BENGAL
इसीएल माइनिंग कर्मचारीयों को अब प्रतिदिन एक घंटा चार्ज अलाउंस का होगा भुगतान, समीर चक्रवर्ती इनमोसा…

