जामताड़ा (JAMTARA): विस चुनाव 2024 का आगाज ही विवादों के साथ शुरू हुआ है। नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए इरफान अंसारी ने झारखंड के प्रणेता स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी के खिलाफ “रिजेक्ट माल ” जैसे आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया । इसके बाद आदिवासी नेता और समाज में जबरदस्त आक्रोश है
भाजपा की जामताड़ा प्रत्याशी सीता सोरेन ने इसे अमर्यादित बयान बताया है। सोरेन प्रचार के दौरान जामताड़ा के पसोई में खुल कर बात की है। उनके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पा सोरेन और जिला परिषद सदस्य सुनील हांसदा ने इरफान के खिलाफ भड़ास निकाला है। सीता सोरेन ने कहा कि इससे आदिवासी महिलाएं दुःखी हैं। हम उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। हमेशा से इरफान अपमानित और गाली देने का काम कर रहें हैं। सीता सोरेन ने आह भरते हुए बताया कि मेरे पति होते तो डंडा से बात होता। उनके नहीं रहने पर इसे कहां से इतनी हिम्मत आ गई । सीता सोरेन ने सवाल किया है कि उसे हिम्मत देने वाला कौन शख्स है? चुनाव आयोग के पास पार्टी ने शिकायत की है। अब इनका जामताड़ा में अंत होने वाला है..
कांग्रेसी उम्मीदवार इरफान के अपमानजनक बयान पर जिला परिषद पूर्व अध्यक्षा पुष्पा सोरेन ने कहा है कि यह झारखंड के हर महिलाओं को अपमानित करने वाली बात है। पुष्पा सोरेन ने सीमांकन के वक्त आदिवासी के अधिकार हड़पने का विरोध हुआ था। दुमका कमिश्नरी में दुर्गा सोरेन का वह रौद्र स्वरूप इरफान अंसारी ने ताजा कर दिया है। सोरेन ने कमिश्नरी में कच्चा बांस का कहर याद दिलाते हुए कहा कि दुर्गा सोरेन होते तो पहले कच्चा बांस चलता। फिर चुनाव होता। उनका दिमाग असंतुलन में है। इसलिए ऐसा बयान दें रहें हैं..
जिला परिषद सदस्य सुनील हांसदा ने कहा कि इससे पहले इन्होंने विधानसभा में बाबुलालजी को कहा था कि आदिवासी को कब बुद्धि आया। हमारे वोट से यह राजा बना और आदिवासी महिला को गाली दे रहा है। इस बात को एक एक घर और एक एक गांव में पहुंचाऊंगा। प्रोफेसर हांसदा ने कहा कि हेमंत सोरेन की भाभी को आज रिजेक्टेड माल कहां है। कल यह कल्पना सोरेन को ताजा माल कह सकता है..
बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के खिलाफ इरफान के बयान पर मचे घमासान पर मध्य प्रदेश के कांग्रेसी विधायक स्टार प्रचारक विक्रांत भूरिया बचाव के लिए मोर्चा खोल रखा है। जामताड़ा के एक होटल में बातचीत के दौरान उन्होंने इरफान अंसारी परिवार को आदिवासी का सच्चा हितैषी बताया है। साथ ही सीता सोरेन के खिलाफ बयान को झुठला दिया है। अल्टिमेटम दिया है कि इरफान अंसारी मान हानि करेंगे..
NEWSANP के लिए जामताड़ा से आर पी सिंह की रिपोर्ट