इरफान अंसारी के खिलाफ BJP उम्मीदवार सीता सोरेन की पुत्री जयश्री और विजयश्री ने आवेदन किया..चरित्र पर लांछन लगाने का आरोप…

इरफान अंसारी के खिलाफ BJP उम्मीदवार सीता सोरेन की पुत्री जयश्री और विजयश्री ने आवेदन किया..चरित्र पर लांछन लगाने का आरोप…

जामताड़ा(JAMTARA): अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना जामताड़ा में इरफान अंसारी के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन की पुत्री जयश्री और विजयश्री ने आवेदन किया है। जिसमें उनके चरित्र पर लांछन लगाने जैसा गंभीर आरोप है। दिशमगुरु शिबू सोरेन की दोनों पौत्रियों ने आवेदन के साथ पेन ड्राईव संलग्न की है। जिसमें सोसल मीडिया समाचार का जिक्र है।

सविनय निवेदन यह है कि में जयश्री सोरेन पिता स्व० दुर्गा सोरेन एवं सीता मुर्मू निवासी रेड क्रॉस के नजदीक, मोहराबादी मैदान, थाना लालपुर, जिला रांची, झारखण्ड की निवासी हूँ। मेरी माँ सीता मुर्मू जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी है तथा उनकी प्रतिद्‌वंदीता वहां के वर्तमान विधायक इरफान अंसारी, पिता फुरकान अंसारी, थाना एवं जिला जामताड़ा से है। मैं और मेरा परिवार अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत संथाल जाति से सम्बंधित हैं जबकि इरफान अंसारी मुसलमान हैं तथा दबंग एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। दिनांक 27/10/2024 को समाचारवाला नाम के चैनल को दिए इंटरव्यू अपलोड किया गया, जिसमें इरफान अंसारी ने हाल में ही मेरी माँ सीता मुर्मू को रिजेक्ट माल जैसे अभद्र शब्द का प्रयोग कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया था। उसी के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए पुनः इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर मेरी मां के बारे में बयान दिया कि विधानसभा अध्यक्ष रवि महतो ने उन्हें बताया है कि उनके 19 वर्षीय बेटे की सीता मुर्मू की दो पुत्रीयों ने फंसाया है इसलिए उन लोगों से बच के रहिए। यह पोस्ट देखने के बाद सार्वजनिक रूप से समाज एवं परिवार के कड़े लोगों ने मुझे एवं मेरे परिवार के सदस्यों को सूचित किया तथा मैं एवं मेरी बहन एवं ना ने भी अपने को अपमानित महसूस किया, जिससे हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई। यह बयान जानबूझकर सोची समझी आपराधिक साजिश के तहत एक अनुसूचित जनजाति के महिला की छवि धूमिल करने तथा सामाजिक रूप से अपमानित करने के उद्‌द्देश्य से दिया गया है तथा इसके लिए इरफान अंसारी के विरु‌द्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है..

NEWSANP के लिए जामताड़ा से आरपी सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *