धनबाद (DHANBAD): दुर्गापूजा को लेकर श्रद्धालुओं में आस्था बढती जा रही है. अधिकांश पंडालो में मां का पट खोल दिया गया. श्रद्धालुओं का पंडालों में पहुंचना शुरू हो गया है। निगम ने पंडालों की सफाई के लिए प्रत्येक पंडाल में कर्मयों को तैनात किया है। वहीं निगम ने विसर्जन की तैयारी भी शुरू कर दी है। किस-किस तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा इसे भी चिह्नित कर लिया गया है। बरमसिया छठ तालाब और राजा तालाब को छोड़ शहर के अन्य सभी तालाबों में हर साल की तरह इस साल भी प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। निगम के अनुसार सुगियाडीह स्थित राजा तालाब और बरमसिया छठ तालाब का चयन सौदर्योंकरण के लिए किया गया है। दोनों तालाबों में सौदर्योंकरण का कार्य शुरू भी हो गया था। तालाब से गाद निकालने और मिट्टी कटाई का काम चल रहा था। इसी बीच मानसून के आ जाने के कारण काम रोक देना पड़ा। दोनों तालाबों में 15 से 20 फीट तक खुदई हो चुकी है। इसे देखते हुए निगम ने इस बार इन तालाबों में प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगा दी है।
इन तालाबों में होगा विसर्जन
निगम ने उक्त दोनों तालाबों के अलावा शहर में स्थित अन्य तालाब को विसर्जन के लिए चिह्नित किया है। विसर्जन के लिए धैया रानी बांध तालाब, लोहार कुल्ली राजा तालाब, मंझलाडीह तालाब, खोखान तालाब, लोको टैंक. पंपू तालाब, मर्नाटांड़ छठ तालाब, विकास नगर छठ तालाब और धनसार तालाब शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि निगम के धनबाद अंचल के अलावा झरिया, कतरास, छाताटांड़ और सिंदरी अंचल में भी तालाबों को चिह्नित किया है। जिला प्रशासन ने पूजा कमेटियों को विजयादशमी के दिन प्रतिमा विसर्जन करने को कहा है..
डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी जनार्दनन व एडीए लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने बुधवार को शहर और आसपास के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण किया। धनबाद शहर में झारखंड मैदान पूजा पंडाल, हाउसिंग कॉलोनी पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। वहीं निरसा बाजार चिरकुंडा, सहित विभित्र पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, सीसीटीवी कैमरे, साइन बोर्ड अग्निशमन यंत्र, विदुत व्यवस्था, क्यू मैनेजमेंट, वोलींटियर्स की संख्या सहित अन्य चीजों को जानकारी के साथ प्राप्त की। मौके पर डीसी ने पूजा समिति को शांति समिति की बैठक में जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन का निर्देश दिया. विसर्जन को लेकर निर्धारित रुट तिथि व समय का पालन तथा चिन्हित नदी व तालाब में ही प्रतिमा विसर्जन का निर्देश दिया। एसएसपी ने सभी पूजा पंडालों को निर्देश दिया की सीसीटीवी कैमरा लगाने का बोर्ड अवश्य लगाए। जिससे मेला घुमने वाले को जानकारी मिले । महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के बीच आने बैरिकेडिंग करने, पंडाल के चारों और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने, श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर की विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
NEWSANP के लिए धनबाद से रागिनी पाण्डेय की रिपोर्ट

