आसनसोल(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल आसनसोल हीरापुर थाना अंतर्गत बर्णपुर के रामबांध इलाके मे इंडियन मेडिकल एसोसिएसन आसनसोल ब्रांच के तत्वाधान मे निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया, जिसका नेतृत्व आसनसोल जिला अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉक्टर राहुल अमीन के नेतृत्व मे की गई, इस दौरान सैकड़ों लोगों का मुफ्त मे स्वास्थ्य जाँच तो की ही गई, साथ मे उनको मुफ्त मे दवा भी वितरित की गई, इस दौरान चिकित्सक राहुल अमीन ने कहा की वह हर वर्ष इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन कर गरीब और असहाय जरूरतमंद लोगों की मदद करने का प्रयास करते हैं, उनकी हमेशा यह कोसिस रहती है की उनके द्वारा लोगों को कुछ ना कुछ मदद मिल सके.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट

