सिन्दरी(SINDRI): धनबाद। पूर्व की भांति सिंदरी नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहरपुरा स्थित इंटक कार्यालय में अजय कुमार की अध्यक्षता में भारत के दो महान विभूतियों क्रमशः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वां और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120 वां जयन्ती फूल का माला पहनाकर सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने प्रिय विभूतियां को प्रणाम किया इसके बाद सभी लोगों ने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी के बारे में संक्षिप्त वर्णन किया ।
अजय कुमार ने महात्मा गांधी के बारे में संक्षिप्त वर्णन करते हुए कहा कि उन्होंने शांतिपूर्ण प्रतिरोध और न्याय के प्रति और अटूट प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में उनकी शिक्षाएं और मूल्य न केवल भारत में बल्कि विश्व को प्रेरित करती है आज गांधी जयंती न केवल आत्म चिंतन का दिन है बल्कि एकता और अखंडता को जागृत करने की जरूरत है आज भारत को बापू का अत्यंत जरूरत है। लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 बनारस के छोटी सी कस्बे मुगलसराय में हुआ उनका पठन-पाठन बीच में छोड़कर स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए.
गांधी जी से प्रेरित होकर 1920 के दशक में शामिल हो गए उन्होंने असहयोग आंदोलन में अहम भूमिका निभाईं आजादी के बाद देश के पहले मंत्रिमंडल से लेकर प्रधानमंत्री तक का सफर अनुकरणीय रहा खासकर कृषि उत्पादन और कृषकों के लिए उनका कार्य और असाधारण और सराहनीय रहा छोटी सी उदाहरण है गुजरात के आनंद में अमूल दूध का समर्थन करते हुए सहकारी समितियां बनाकर उसे मजबूती प्रदान किए 1965 में हरित क्रांति का नारा दिया और आगे बढ़ाया जो आज भी अनुकरणीय है इन दो महारथियों के कथनी और करनी में कभीअंतर नहीं दिखा, इन दोनों नेताओं के बारे में कुछ भी कहना सूर्य को दीपक दिखाने के बराबर होगा और महीनों भी कहते रहे तो खत्म नहीं होने वाला , आयोजन में मुख्य रूप से भाग लेने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नीता सर्व अजय कुमार विदेशी सिंह ओम प्रकाश कमलेश तिवारी ललन ठाकुर अश्वनी मंडल अनिल मुर्मू विवेक देवघरिया संतोष कुमार सिंह चंद्र विजय सिंह गौतम मोदी मोहम्मद हलीम उद्दीन रंजन सिंह अख्तर अली राजकुमार बंटी कुमार नकुल वर्मा आनंद कुमार मंजूर अंसारी शाहिद अन्य लोग पुष्पांजलि अर्पित किया।
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।