बर्दवान(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना इलाके के काशीयाडा मोड़ स्थित काजी पाड़ा में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग दंपति की गला कटा अवस्था में रक्त रंजित शव मिलने की घटना के बाद उक्त इलाके में उत्तेजना और तनाव की स्थिति कायम हो गई थी. घटना की जांच हेतु स्निफर डॉग और स्वयं पूर्व बर्दवान जिला एसपी मौके पर पहुंचे थे. इस घटना के बाद मृतक दंपति का पुत्र हुमायूं कबीर सिद्दीकी फरार था. कल शाम को ही हुमायूं ने बनगांव के एक मदरसे में पहुंच कर चार लोगों पर चाकू से हमला कर उन्हे जख्मी कर दिया था इसके बाद स्थानीय लोगों ने थाने में तोड़फोड़ चलाया था. हुमायूं के पकड़े जाने की खबर के बाद पूर्व बर्दवान जिला पुलिस को यकीन हो गया है कि हुमायूं ने ही अपने माता पिता की बेरहमी से कल हत्या करने के बाद भाग गया था. जो चाकू हुमायूं के पास से बन गांव पुलिस ने बरामद किया है पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि उसी चाकू से ही तो हुमायूं ने अपने बुजुर्ग माता पिता की कही हत्या तो नहीं की है. जिला पुलिस हुमायूं को जल्द ही अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ चलाना चाहती है.स्थानीय लोगों का कहना है कि हुमायूं मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त हो गया है. लेकिन इस हत्या के पीछे हुमायूं का क्या कोई मोटिव था या पागल पन में ही वह यह सब कर गया. पुलिस इन सब सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश करेगी.मालूम हो कि कल सुबह पुलिस ने मुस्ताफिजूर रहमान (64) तथा मामताज परवीन (56) का शव उनके घर के समक्ष से बरामद किया था. सूचना के बाद मेमारी थाना पुलिस के साथ ही पूर्व बर्दवान के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अर्क बनर्जी भी मौके पर पहुंच गए थे. घटना को लेकर स्थानीय इलाके के लोगों ने बताया कि इस हादसे के बाद मृतक दंपति का पुत्र हुमायूं कबीर सिद्दीकी लापता था हुमायूं पेशे से सिविल इंजीनियर है. वह दिल्ली स्थित एक संस्था में कार्यरत था.स्थानीय लोगों ने बताया कि दिल्ली से हुमायूं लापता हो गया था उसे उत्तराखंड में पाया गया .तीन माह पूर्व ही उसके माता पिता ने उसे बर्दवान मेमारी घर पर लेकर आए थे.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

