धनबाद(DHANBAD): 9 मार्च इंकलाबी नौजवान सभा की जीबी बैठक गांधी सेवा सदन, धनबाद में संपन्न हुई l बैठक की अध्यक्षता इनौस के राज्य अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने की एवं संचालन पवन महतो ने किया l बैठक में मुख्य रूप से इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव नीरज जी उपस्थित थे l बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव नीरज जी ने कहा कि धनबाद में नौजवानों के साथ एक जुझारू आंदोलन खड़ा करने की योजना है l जिसके लिए प्रखंड से पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर नौजवानों को इंकलाबी नौजवान सभा में जोड़ेंगे l
आज नौजवानों के साथ जो चुनौती है यह मोदी सरकार आने के बाद हुई है l देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है l सरकारी संस्थानो को निजी हाथों में बेचकर युवाओं के अवसरों को छीना जा रहा है l थोड़ा बहुत रोजगार है उसमें नाना प्रकार की धांधली है l 23 मार्च को भगत सिंह की शहादत दिवस पर इंकलाबी नौजवान सभा जिले के सभी प्रखंडों में नौजवानों की गोलबंदी के साथ भगत सिंह की सपनों का हिंदुस्तान बनाने का संकल्प लेते हुए मार्च निकालेंगे एवं 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के दिन जगह-जगह पर मार्च निकालकर जयंती मनाएंगे और संगठन को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे l
बैठक में मुख्य रूप से राणा चाटराज,अशोक यादव, सोमनाथ चक्रवर्ती, विक्की पंडित, धीरज शर्मा,मंगल महतो, विमल रवानी, आकाशदीप महतो, सुरेश दास, ठाकुर महतो,अधिक यादव, महेश यादव,धर्मेंद्र सिंह, राजेश पासवान,शंकर बाउरी, भोला भुईया आदि शामिल थे l
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट