धनबाद(SINDRI): आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियों में लोग जुट गए हैं। कपड़े, पूजा की सामग्री की खरीदारी के लिए जहां बाजारों में लोगों को खरीदारी करते देखी जा रही है। हिन्दुओं का महापर्व छठ को लेकर सगे संबंधियों रिश्ते नाते लोगों का आवागमन भी लगा हुआ है।महा पर्व छठ को लेकर जलाशयों, तालाबो एवं छठ घाटों की साफ सफाई में भी लोग जोर सोर से लगे हुए हैं। अनेकों छठ घाटों तालाबो की साफ सफाई भी हो चुकी है सिंदरी में शहरपुरा शिव मंदिर छठ तालाब,बी आई टी छठ तालाब,ए सी सी छठ तालाब की भी साफ सफाई लगभग हो गया है। वहीं रांगामटिया आई एम टाइप छठ तालाब काफी बड़ा तालाब है जहां काफी संख्या में छठव्रती छठ करते हैं। वहां अभी भी तलाब में कुडा कचड़ा भरा पड़ा है साफ सफाई के प्रति ना तो किसी सामाजिक कार्यकर्ता ना ही नगर निगम का ध्यान इस तालाब के प्रति है आस्था का महापर्व छठ पूजा में जहां सड़कों की साफ-सफाई तोरणद्वार विधुत साज-सजावट भी किया जाता है सिन्दरी के अनेकों सड़क टुट फूट गया है सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे बने हुए हैं सभी पर्व बितने को चले । लेकिन नगर निगम द्वारा सिन्दरी के सड़कों की मरम्मत तक नहीं किया गया..
सिंदरी की सड़कों के विधुत पोल पर विधुत रोशनी के अभाव में अनेकों इलाके में अंधेरा रहता है उसके लिए विधुत रौशनी के लिए लाईट तक नहीं लगाया गया है जब की छठव्रती सड़कों से छठ घाटों तक छठव्रती चलकर जाते हैं। नगर निगम पार्षद या किसी भी संस्था के द्वारा इस ओर कोई ध्यान इतने बड़े महापर्व को लेकर अभी तक नहीं गया है..
जब की आस्था का महापर्व छठ का प्रारंभ मंगलवार 5 नवम्बर आज प्रथम दिन नहा खाय (कद्दू भात )खा कर छठव्रती छठ पूजा का प्रारंभ कर दिया।कल वुधवार को खरना वृहस्पतिवार को पहला अरग भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे और शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठव्रती छठ का समापन करेंगे..
NEWSANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट