मधुमक्खियों की तरह सड़कों पर घूम रहे घूम रहे बिना जीएसटी के वाहन पास करवाने वाले दर्जनों दलाल…
किसी वाहन से 200 तो किसी से 180 रुपए प्रति टन वसूल लगा रहे हैं सरकारी राजस्व का चुना …
आसनसोल,(ASANSOL)पश्चिम बंगाल, आसनसोल से लेकर दुर्गापुर तक की सड़कों पर इन दिनों चार पहिया और दोपहिया वाहन से दर्जनों दलालों को घूमते हुए देखा जा रहा है, जो दलाल आसनसोल से लेकर दुर्गापुर तक के छोटे से लेकर बड़े कल कारखानों पर नजर रखते हैं और उन कारखानों से माल लेकर निकलने वाली मालवाहक वाहनों से बिना जीएसटी के उनकी वाहनों को पास करवाने की बात कहकर प्रति टन 200 से लेकर 180 रुपए तक पैसे वसूल रहे हैं और प्रति दिन करोड़ों रुपए के सरकारी राजस्व का चुना भी लगा रहे हैं,
मालवाहक वाहन चालकों की अगर माने तो ऐसे वाहनों से बिना जीएसटी के पास करवाने के नाम पर अवैध रूप से पैसा वसूलने मे मनोज, उमेश, मिश्रा और कपिल नामक व्यक्ति अपनी अहम् भूमिका निभा रहे हैं, जिनको ना तो कोई रोकने वाला है और ना ही टोकने वाला ऐसे मे यह सवाल उठ रहा है की आखिरकार यह चारों व्यक्तियों के सर पर किसका हाँथ है इनके पीछे आखिरकार कौन ऐसा शख्स खड़ा है जिसके बलबूते पर यह सीधे तौर पर राज्य ही नही बल्कि केंद्र सरकार तक को खुली चुनौती दे रहे हैं साथ ही सरकार द्वारा मालवाहक वाहनों से जीएसटी वसूलने के लिये तैनात किए गए जीएसटी अधिकारीयों के आँखों मे धूल झोंक रहे हैं और खुदको ही जीएसटी का स्टाफ बताकर मालवाहक वाहनों से बिना जीएसटी के वाहन पास करवाने का काम कर रहे हैं और चंद पैसों के लिये सरकार को करोड़ों के राजस्व का चुना लगा रहे हैं,
आखिरकार आसनसोल और दुर्गापुर मे हो रही खुलेआम जीएसटी चोरी के मामले को लेकर क्यों पूरी सिस्टम खामोश है, मालवाहक वाहन चालकों की अगर माने तो जीएसटी चोरी के इस खेल मे राज्य ही नही बल्कि केंद्रीय जीएसटी भी शामिल है, यही कारण है की इन तीन की तिगड़ियों का आसनसोल से लेकर दुर्गापुर तक के सड़कों पर खूब सिक्का चल रहा है, ऐसे मे नियामतपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सेकेट्री गुरविंद्र सिंह ने शिल्पाँचल मे हो रही इस तरह की घटनाओं पर अपनी गहरी चिंता जताई है और उन्होंने यह कहा है की अगर इस तरह का कार्य शिल्पाँचल मे हो रहा है तो ऐसे गैर कानूनी कार्यों को रोका जाना चाहिये और ऐसे कार्य को अंजाम देने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये, ऐसा होने से सरकारी राजस्व की क्षति नही होगी, उन्होंने कहा वह इस मामले को राज्य ही नही बल्कि केंद्र सरकार तक उठाएंगे और ऐसे भ्रस्टाचार पर लगाम लगवाएंगे
NEWS ANP के लिए अतीक के साथ आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट