आसनसोल से पटना एवं गोरखपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन…

आसनसोल से पटना एवं गोरखपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन…

आसनसोल(ASANSOL):होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में और 02 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालित का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

  1. गाड़ी सं. 03511/03512 आसनसोन-पटना-आसनसोल अनारक्षित स्पेशल (झाझा-किउल- मोकामा के रास्ते) – गाड़ी सं. 03511 आसनसोल-पटना अनारक्षित स्पेशल 13 मार्च, 2025 को आसनसोल से 11.30 बजे खुलकर उसी दिन 18.45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03512 पटना-आसनसोल अनारक्षित स्पेशल 13 मार्च, 2025 को पटना से 19.45 बजे खुलकर अगले दिन 03.45 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।
  2. गाड़ी सं. 03513/03514 आसनसोन-गोरखपुर-आसनसोल अनारक्षित स्पेशल (झाझा- किउल-बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर-सिवान के रास्ते) – गाड़ी सं. 03513 आसनसोल-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल 12 मार्च, 2025 को आसनसोल से 18.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03514 गोरखपुर-आसनसोल अनारक्षित स्पेशल 13 मार्च, 2025 को गोरखपुर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.45 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।

यात्रीगण रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं.

NEWSANP के लिए आसनसोल से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *