आसनसोल(ASANSOL):पश्चिम बंगाल आसनसोल बाजार स्थित रेलवे हायर सेकेण्डरी स्कुल मे बिना इंट्रेन्स एक्जाम के 11वीं के क्लास मे एडमिशन लेने की मांग को लेकर स्कुल मे पढ़ रहे छात्र और छात्राओं के अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा, उनकी यह मांग थी की उनके बच्चे शुरू से ही रेलवे हायर सेकेण्डरी स्कुल मे पढ़ रहे हैं, ऐसे मे उनको 11वीं मे एडमिशन के लिये इंट्रेन्स का एक्जाम देने को कहा जारहा है, जिस एक्जाम मे आईसीएससी के छात्रा और छात्राएं भी बैठ रहे हैं, ऐसे मे उन बच्चों के सामने उनके बच्चे कैसे और किस तरह टिकेंगे, जिसको लेकर अभिभावकों ने स्कुल के बाहर जमकर हंगामा शुरू कर दिया और बिना इंट्रेन्स एक्जाम के 11वीं क्लास मे एडमिशन लेने की मांग की है, वहीं स्कुल मे पहुँचे पीआर सेक्सन के अधिकारीयों ने स्कुल मे हंगामा कर रहे अभिभावकों को समझा बुझाकर सांत करवाया साथ ही उनकी बातों को रेलवे के उच्च अधिकारीयों तक पहुँचाने की बात कही और यह आस्वाशन दिया की उनकी बातों का जवाब बहोत जल्द रेलवे के उच्च अधिकारीयों के द्वारा दे दिया जाएगा, जो सबके लिये मान्य होगा.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

