
आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे बुधवार को कुछ मुस्लिम समुदाय द्वारा अनोखे तरीके से वकफ क़ानून के खिलाफ विरोध जताते हुए देखा गया, देर शाम करीबन 9 बजे से लेकर 9:15 तक यह प्रतिवाद जताया गया, केंद्र सरकार को यह दिखाने और जताने के लिये की जो वकफ क़ानून उन्होंने पास किया है वह वापस लें, अन्यथा उनका यह प्रतिवाद आगे भी जारी रहेगा और देश का हर मुस्लिम संगठन अपने -अपने तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से वकफ क़ानून के खिलाफ अपना विरोध जताते रहेगा, नियामतपुर, कुलटी, बर्णपुर, रेलपार, रानीगंज, पाण्डेश्वर, जामुड़िया, बराबनी सहित आसनसोल के ऐसे कई इलाकों मे मुस्लिम समुदाय द्वारा वकफ क़ानून के खिलाफ इस तरह का अनोखा प्रतिवाद देखा गया, इस दौरान पश्चिम बर्दवान आरजेडी के जिलाध्यक्ष सह वकफ बोर्ड पार्लियामेंट के मेंबर हैदर मंडल ने बताया की बंगाल मे वकफ क़ानून के खिलाफ उनका आंदोलन चल रहा है और आगे भी यूँ ही चलेगा वह तबतक- जबतक केंद्र सरकार अपने काले क़ानून को वापस नही ले लेती है, वहीं इस मामले मे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष मोहम्मद मेराज अंसारी ने कहा की उन्होंने भी बुधवार को वकफ क़ानून के खिलाफ 15 मिनट के लिये अपने इलाके मे पुरे तरीके से अंधेरा कर शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिवाद जताने का कार्य किया है और ख़ुशी की बात यह है की उनके तरह शिल्पाँचल के कई मुस्लिम समाज के लोगों ने अपना समर्थन देकर वकफ क़ानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन को और भी आगे बढ़ाने का काम किया है.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट

