आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के रबिन्द्र भवन मे शनिवार को राज्य सरकार के सूचना एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से आसनसोल संस्कृति मंच द्वारा किया गया जिसका उदघाटन राज्य पर्यटन विभाग के राज्य मंत्री संगीतकार इंद्रनील सेन और कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक ने द्वीप जलाकर किया.
वहीं इस मौके पर पश्चिम बर्धमान के जिला शासक एस. पोन्नाबलम, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, आसनसोल महकमा शासक (सदर) विश्वजीत भट्टाचार्य, आसनसोलके उप मेयर अभिजीत घटक और मेयर परिषद गुरदास उर्फ रॉकेट चट्टोपाध्याय मुख्य रूप से उपस्थित रहे इस दौरान मंत्री इंद्रनील सेन ने कहा, पिछले विधानसभा सत्र में मंत्री मलय घटक ने उनको आसनसोल मे संगीत उत्सव आयोजन करने की सलाह दी थी और यह कहा था अगर आसनसोल मे संगीत उत्सव आयोजन होता है तो राज्य के तमाम जिलों से प्रतिभागी इस उत्सव मे भाग लेंगे जिससे आने वाले समय मे संगीत को बढ़ावा तो मिलेगा वहीं राज्य से कई सांगितकार तैयार होने की संभावना भी होगी जो राज्य के लिये काफी गर्व की बात होगी उसी उदेश्य से आसनसोल मे संगीत उत्सव का आयोजन किया गया है, इस दौरान उन्होंने यह भी कहा की आसनसोल मे बाल उत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है जो बाल उत्सव तीन दिवसीय चलेगी 21, 22 और 23 मार्च, उन्होंने कहा राज्य सरकार की पहल पर पूरे बंगाल में हर साल चार बाल फिल्म महोत्सव आयोजित किये जाते हैं जिसमे से एक बाल फ़िल्म महोत्सव आसनसोल मे आयोजन होगा, जिसका श्रेय मंत्री मलय घटक के ऊपर जाता है जिनकी पहल पर आसनसोल मे राज्य सरकार के द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट