आसनसोल(ASANSOL): आसनसोल के जाहंगिरी मोहल्ला में बुधवार को सैकड़ों लोगों ने तृणमूल नेता सकिल अहमद के घर का घेराव कर प्रदर्शन किया। वे उनके बेटे तहसीन अहमद पर लगभग 3,000 लोगों से साढ़े चार सौ करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगा रहे थे और अपने पैसे वापस मांग रहे थे।
इस बीच, आसनसोल नॉर्थ थाना में मौटुसी दत्ता ने तहसीन पर करीब 20 लाख रुपये ठगे जाने की लिखित शिकायत दर्ज कराई। वहीं, बीएसएफ के रिटायर्ड अधिकारी रबिन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने शुरू में 3 लाख रुपये निवेश किए थे, जो बाद में बढ़कर 41 लाख रुपये हो गए, लेकिन अब उनसे पैसे मिलने बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कई अन्य लोगों ने डेढ़ करोड़ से अधिक निवेश किया, जो डूब चुका है।
राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि उन्हें उनके निवेश की रकम वापस दिलाने के लिए प्रयास जारी हैं।
इसी बीच, भाजपा के नेता शुवेंदु अधिकारी ने तहसीन अहमद के एक वीडियो संदेश के साथ एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा कि यह ₹350 करोड़ का बड़ा चिटफंड घोटाला है, जिसमें तृणमूल के एक बड़े नेता के बेटे ने 3,000 से अधिक परिवारों को लूटा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस फर्जी कंपनी ने बिना लाइसेंस ₹350 करोड़ जमा किए और 14% मासिक रिटर्न का वादा कर के निवेशकों को ठगा।
तृणमूल अल्पसंख्यक संघ के पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष महफूजुल हसन ने बताया कि सकिल अहमद को ठगी के बाद पार्टी से निकाल दिया गया है और वे अब पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं।
एआईएमआईएम के पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष दानिस अजीज ने कहा कि यह मामला तृणमूल के करीबी नेता का है और आरोपी को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए पुलिस सुरक्षा दी जा रही है। उन्होंने मलय घटक पर आरोप लगाया कि अगर आरोपी फरार हो जाता है तो पीड़ितों के पैसे कौन लौटाएगा।
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

